आज 14 सितंबर के दिन हमारे डी पॉल विद्यालय के प्रांगण में हिन्दी दिवस समारोह आयोजित की गई थी। हमारे इस समारोह में हिन्दी दिवस के महत्व के बारे में बताया गया कि 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिन्दी को राजभाषा घोषित किया गया था । साल 1953 में 14 सितंबर को पहली बार हिन्दी दिवस के रूप में मनाया गया था और तब से प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है ।
हिन्दी दिवस के महत्व की जानकारी के बाद पहली कक्षा की नन्ही- नन्हों के द्वारा तितली नृत्य किया गया । हिन्दी भाषा से संबंधित गीत तथा हमारे छात्र द्वारा लिखित एक कविता पढ़ी गई । नवीं कक्षा की छात्राओं द्वारा हिन्दी भाषा को समर्पित एक नृत्य किया गया तथा अंत में धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । इस कार्यक्रम में हमारे प्रधानाचार्य फा॰ जॉनसन जेकब, उप- प्रधानाचार्य फा॰ क्रिस्टी वर्गिस तथा पल्ली पुरोहित फा॰ साजी उपस्थित रहे और हमें प्रोत्साहित किया । एक सुखद अनुभव के साथ हमारा यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

Published On: September 14th, 2022Categories: Latest News

Share This Story, Choose Your Platform!

Recent Posts